मेष - घरेलू काम पर धन खर्च होगा. दफ्तर में काम का बोझ ज्यादा रहेगा. काम टालने की कोशिश से बचें. वृष - पैसों की स्थिति अच्छी रहेगी. दफ्तर में किसी के भी साथ विवाद न करें. मिथुन - धन और समय- दोनों बेकार के कार्यो में खर्च होंगे. काम का बोझ रहेगा. कर्क - नया निवेश न करें. पैसे बचाकर चलें. दफ्तर में आपको अतिरिक्त काम सौंपा जाएगा. अधिकारी नाराज रहेंगे. सिंह - पैसों को लेकर उतार-चढ़ाव बना रहेगा. दफ्तर में काम का भारी दबाव रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कन्या - पैसों का अच्छा लाभ होगा. कारोबार चल पड़ेगा. सफलता मिलेगी. तुला - पैसों का अच्छा लाभ होगा. अधिकारियों से महत्वपूर्ण बातचीत होगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. वृश्चिक- व्यापार में किसी तरह की लापरवाही न करें, वरना घाटा होगा. ट्रांसफर हो सकता है. धनु- पैसों का घाटा होगा. कार्यक्षेत्र में कार्य समय पर करने में भारी परेशानी महसूस करेंगे. मकर- पैसों का लाभ होगा. कामकाज के संबंध में यात्रा हो सकती है. नौकरी में सफलता मिलेगी. कुंभ- अचानक अच्छा धन लाभ होगा. प्रमोशन संभव है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मीन- पैसों का नुक्सान होगा. व्यापार में लापरवाही न करें. नौकरी में मेहनत से सफलता प्राप्त होगी.