मेष:
मेष राशि वालों का आज किसी से वाद-विवाद और मनमुटाव हो सकता है, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. आर्थिक विषयों के बारे में निर्णय लेने से पहले सावधानी बरतने की जरूरत है. आपको परिवार का सहयोग मिलेगा.
वृषभ:
धन को लेकर ज्यादा जोखिम न उठाएं, नौकरी पेश लोगों को अफसरों का साथ तो मिलेगा, लेकिन साथ ही स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. हेल्थ के प्रति थोड़ा सावधान रहें. आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के मौके मिल सकते हैं.
मिथुन:
मिथुन राशि वाले लोगों का परिजनों के साथ कलह होने की संभावना है, आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के मौके भी मिल सकते हैं. गौर करने वाली बात यहां पर ये है कि आज आय कम और खर्च बढ़ सकता है.
कर्क:
कर्क राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन लाभकारी है, नौकरी में अफसरों का साथ मिलेगा. आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे. धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं, आय के साधनों में वृद्धि होगी.
सिंह:
उच्च अधिकारियों पर आपके काम का सकारात्मक असर होने से वह आप पर प्रसन्न रहेंगे. नौकरी में स्थान परिवर्तन की संभावना के योग बन रहे हैं. पिता के साथ सम्बंध प्रेमपूर्ण रहेंगे और उनसे लाभ भी होगा.
कन्या:
शारीरिकरूप से स्फूर्ति का अभाव रहने से थकान और अशक्ति का अनुभव होगा. मित्रों से मुलाकात हो सकती है. आय वृद्धि के स्रोत विकसित होने की संभावना है. संतानों के स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी.
तुला:
तुला राशि वाले स्वास्थ्य का ध्यान रखें। गुस्से और वाणी पर संयम रखें। आकस्मिक धनलाभ होने की संभावना है। वाद-विवाद हो सकता है। वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी। मित्रों का सहयोग मिलेगा। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी।
वृश्चिक:
वृश्चिक राशि वाले लोगों को लाभ के अवसर मिलेंगे. आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वस्त्राभूषण, वाहन तथा भोजन का अच्छा सुख प्राप्त होगा.
धनु:
शारीरिकरूप से स्वस्थता और मानसिकरूप से प्रफुल्लितता का अनुभव करेंगे. जीवनसाथी को स्वास्थ्य का ध्यान रखें. परिवार की समस्याएं बढ़ेंगी. नौकरी और व्यावसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा.
मकर:
मकर राशि वाले लोगों के खर्चों में आज वृद्धि होगी. शारीरिक रुप से आपमें आलस्य, थकान, अशक्ति रहने के कारण अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. मानसिक रुप से भी आपको चिंता परेशान करेगी.
कुंभ:
आर्थिक आयोजन भी अच्छी तरह से होंगे. विद्याप्राप्ति के लिए कुंभ राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन अनुकूल है. आय में वृद्धि होगी. शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे.
मीन:
मीन राशि वाले लोगों के आज यात्रा के योग हैं. खर्चों में वृद्धि होगी. सामाजिक रूप से मान-सम्मान में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. हेल्थ के प्रति सचेत रहें.