मेष:
दिए गए काम को पूरा करने में आप अपनी पूरी क्षमता लगा रहे हैं ,काम का परिणाम भी शानदार रहेगा ।कुछ दिनों से सेहत को लेकर परेशान चल रहे लोगों को राहत मिलने के संकेत हैं । पेशेवर स्तर पर जिस तरह से आपने नए आइडियाज लगाए हैं उसका परिणाम बहुत बेहतर आने वाला है ।घरेलू खर्च को लेकर चिंतित रहने वाले लोगों को इस बार बचत की संभावना दिख सकती है । जिसे आप मन ही मन प्यार करते हैं उससे सामना होने की संभावना है ।
शुभ अंक : 2
शुभ रंग : क्रीम