कन्या-
कन्या राशि के जातकों को आज अति आत्मविश्वास के कारण कार्य क्षेत्र एवं व्यवसाय में हानि हो सकती है । अहंकार के कारण परिवार में विवाद हो सकता है ।अतः आज अहंकार से बचें । भूमि एवं वाहन से संबंधित विवाद के कारण एवं कचहरी का सामना करना पड़ सकता है । अतः भूमि एवं संबंधित विवाद से दूर रहें । जीवन साथी को ठंड से संबंधित रोग से शारीरिक कष्ट हो सकता है ।