वृष–
वृष राशि के जातकों को आज सरकारी कार्य नौकरी एवं व्यवसाय में मनोनुकूल सफलता प्राप्त होगी ।विभागीय पदोन्नति का अवसर प्राप्त होगा । मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा तथा पराक्रम के द्वारा आय में वृद्धि होगी । विवाद से बचकर रहें । आज सहकर्मियों के साथ विवाद संभावित है । जिसके कारण कार्य क्षेत्र में हानि हो सकती है । सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुओं में व्यय की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण जीवनसाथी से मतभेद हो सकता है ।