मीन-
मीन राशि के जातक आज किसी को उधार ना दें ।आज का दिया हुआ धन प्राप्त नहीं होगा । भावुकता में लिए गए निर्णय के कारण संचित धन में हानि हो सकती है । मित्रों एवं सहकर्मियों के विरोध के कारण मन में अशांति हो सकती है। रोग व्याधि के कारण व्यय की अधिकता रहेगी । भोग-विलास में भी खर्च हो सकता है ।