सिंह–
मां की आज्ञा पर अपने से कहीं शक्तिशाली शिवगणों एवं नंदी इत्यादि से भिड़ जाना। शिवशंकर को घर में आने से हर हाल रोकने का प्रयास करना गणेशजी के साहस पराक्रम एवं अनुशासन का परिचायक है। विकट परिस्थितियों में भी जिम्मेदारी से न डगमगाने की प्रेरणा देने वाले वे अनुपम व्यक्तित्व हैं।