मेष- अपने आस-पास के लोगों पर अत्यधिक विश्वास न करें अन्यथा धोखा खा सकते है। पिता व पुत्र में चला आ रहा वैचारिक मतभेद शीघ्र ही समाप्त हो जायेगा। वृष- छात्रों को अपने मनोकूल कार्य करने से इस समय बचना होगा। जीविका-इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े लोग के लिए दिन बढ़िया है। मिथुन- आर्थिक प्रयास फलीभूत होंगे। छात्र जोखिम भरे कार्यो को करने से बचें। सामाजिक रिश्तों में सक्रियता बनायें रखना बेहतर रहेगा। कर्क- महिलाओं को परिवार की ओर से सुख व सहयोग प्राप्त होगा जिससे उनके मन में आशायें जागृत होगी। वाहन आदि के प्रयोग में सावधानी अपेक्षित है। सिंह- आप-अपने परिवार के प्रति विशेष ध्यान दें तभी आप मानसिक रूप से स्वस्थ रह पायेंगे। दमा व रक्त रोगियों को कुछ दिक्कत महसूस होगी। कन्या- परिवार में किसी नये मेहमान का आगमन होने के संकेत हैं जिससे परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा। शारीरिक व मानसिक ऊर्जा से भरपूर रहेगी। तुला- आप किसी वाद-विवाद में पड़ने की कोशिश न करें। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। महिलायें धन निवेश में सावधानी बरतें। वृश्चिक- महिलायें अपने कर्तव्यों को लेकर चिन्तित रहेगी। सोंची-समझी रणनीति के तहत लिये गये फैसले फलीभूत होंगे। महिलायें कोई रिस्क लेकर कार्य न करें वरना हानि हो सकती है। धनु- कुछ लोगों की पुरानी समस्याओं का समाधान होगा तथा आपके मन में नये विचार उत्पन्न होंगे जिससें आप में सकारात्मक सोंच का विकास होगा। मकर- कुछ लोगों को अपनी प्रतिभा पहचानने की आवश्यकता है। राय-मशविरा लेकर किये गये कार्य सफल होंगे। सन्तान के प्रति मन उदासीन रह सकता है। कुम्भ- कुछ लोगों लिये आर्थिक रूप से लाभदायक प्रतीत होगा। कुछ नैतिक कार्यो में धन का व्यय करना पड़ सकता है। अहंकार को त्यागना पड़ सकता है। मीन- स्वास्थ्य में की गयी लापरवाही कष्टकारी साबित होगी, नवयुवक यदि प्रेम की ओर बढ़ेंगे तो उनको सफलता मिलने के आसार हैं। स्वास्थ्य में की गयी लापरवाही कष्टकारी साबित होगी।