Ab Bolega India!

12 फरवरी 2019 का राशिफल

मेष –

सटीक निर्णय और प्रबंधन के बल पर तेजी से आगे बढ़ेंगे. कार्य व्यापार अपेक्षित रहेगा. लोगों को प्रभावित करने में सफल रहेंगे. दिन उत्तम फलकारक. आवश्यक कार्यों में शीघ्रता करें.

वृष

 सभ्यता और भव्यता पर जोर बना रहेगा. कुल कुटुम्ब में उत्सव आयोजन संभव है. कला परम्परा और संस्कारों को बढ़ावा मिलेगा. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. दिन भाग्य कारक.

मिथुन

कला कौशल को बल मिलेगा. अनुकूलता सृजन को बढ़ावा देगी. कहने की अपेक्षा कर दिखाने में विश्वास रखें. आकस्मिकता लाभ की संभावना है. दिन श्रेष्ठ फलकारक. पूछपरख बढ़ेगी.

कर्क

व्यक्तिगत मामलों में बेहतर बने रहेंगे. खर्च और निवेश पर जोर रह सकता है. अपनों की बात ध्यान से सुनें. दिन सामान्य से शुभ फलकारक. रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. विवाद से बचें.

सिंह

 लाभ की अच्छी संभावना बनी हुई है. मेहनत की तुलना में सफलता का प्रतिशत बेहतर बना रहेगा. प्रतिभा को अवसर मिलेंगे. शिक्षा प्रेम और संतान पक्ष हितकर रहेगा. दिन श्रेष्ठ फलकारक.

कन्या

 कार्यक्षेत्र उल्लेखनीय प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर सकते हैं. लक्ष्य प्राप्ति में सहजता होगी. तेजी बनाए रखें. सभी का साथ पाने में सफल होंगे. प्रतिस्पर्धा में सफलता मिलेगी. दिन श्रेष्ठ.

तुला

 भाग्य से मिले अवसरों का सम्मान करें. अपनों से ज्यादा स्वयं पर ध्यान दे सकते हैं. कामकाज उत्तम बना रहेगा. धर्म संस्कार और आस्था बढ़त पर रहेंगे. दिन उपलब्धि कारक.

वृश्चिक

 सही दिशाा में अनुशासित प्रयास सफलता का परिचायक होता है. आंशिक बाधाओं की चिंता किए बिना आगे बढ़ें. संबंधों और संपर्काें का लाभ मिलेगा. दिन अप्रत्याशित फलकारक.

धनु

 व्यक्तिगत उपलब्धियों को बढ़ाने वाला समय है. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. मेहमानों की आवक बनी रह सकती है. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. दिन श्रेष्ठ फलकारक. महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी लाएं.

मकर 

सक्रियता और सामंजस्य क्षमता से सभी प्रभावित होंगे. विरोधियों के प्रति कठोर रुख बना रह सकता है. अफवाहों पर ध्यान न दें. दिन सामान्य से शुभ. यात्रा की अधिकता संभव.

कुंभ

 प्रियजन से भेंट खुशी बढ़ाएगी. जीत की अच्छी संभावना बनी हुई है. व्यक्तिगत संबंधों को बल मिलेगा. मित्रों से मेल मुलाकात पर जोर बना रह सकता है. दिन श्रेष्ठ फलकारक. खर्च पर ध्यान दें.

मीन 

सफलता का श्रेय सबसे साझा करना बड़ी और प्रभावी बात है. अपनों की खुशियों का ध्यान रखें. उनकी बात ध्यान से सुनें. कार्य व्यापार बेहतर बना रहेगा. दिन शुभ फलकारक. अहम् से बचें.

Exit mobile version