वृष:
मुश्किल ये है, कि आप जो चाहते हो, उसे नहीं भी चाहते, आत्म विश्वास की कमी है दुविधा से बाहर आइये. जो आप पाना चाहते हो, क्या आप उसके लिए तैयार हो.सलाह; मन को शांत करने के लिए ॐ नमा शिव का जाप करे, या शिव मंदिर में थोड़ी देर जाकर बैठें। रस्ते मिलेंगें।