Ab Bolega India!

17 सितम्बर का राशिफल

Astrology-Signs-Images.11

मेष (Aries):  भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श करने वाला दिन हो सकता है, अपनों के राय परामर्श में रहें, प्रगति बनी रहेगी।

वृश्चिक (Scorpio):: लेनदेन में सावधानी रखते हुए आर्थिक नियंत्रण बनाए रखने की चेष्टा करें, दिन हैरानी भरा हो सकता है, धैर्य रखें।

मिथुन (Gemini) :सामान्य दिन बने रहने की आशा है, मन में कभी कभी उत्साह की कमी का अनुभव कर सकते हैं, काम में पूरा ध्यान लगाएं।

कर्क (Cancer): दिन सफलतादायक बने रहने की आशा है, पूरी निष्ठा के साथ चल रहे प्रयासों को गति प्रदान करे, आर्थिक सुविधा बनी रहेगी।

सिंह (Leo):  बकाया भुगतान थोड़े प्रयास से संभव है, दिन लाभदायक रहने की आशा है, कर्मक्षेत्र में पूरा ध्यान केन्द्रित करें, प्रसन्न रहेंगे।

कन्या (Virgo):  दिन परेशानीभरा हो सकता है, आवेश एवं क्रोध पर नियंत्रण रखते हुए किसी भी वाद विवाद से बचें, धैर्य से काम लें।

तुला (Libra): कोई प्रसन्नतादायक समाचार की प्राप्ति संभव है, कर्मक्षेत्र में नये-नये संपर्क बन सकते हैं, परिवार में शांति रहेगी।

वृश्‍चिक : ˆप्रगति प्रधान दिन बने रहने की आशा है, सहयोगियों के सहयोग के साथ कर्मक्षेत्र से जुड़े रहें, मन में प्रसन्नता रहेगी।

धनु (Sagittarius): ˆदिन लाभदायक रहने की आशा है, रुका काम थोड़े प्रयास से संभव है, कर्मक्षेत्र में पूरा ध्यान केन्द्रित करें, प्रसन्न रहेंगे।

मकर (Capricorn): कोई भी निर्णय सोच समझकर अपनों के राय परामर्श में लें, हड़बड़ी से बचें, दिन हैरानी भरा हो सकता है, धैर्य रखें।

कुंभ (Aquarius): कोई रुका काम किसी आत्मीय के सहयोग से संभव है, मन में उत्साह का संचार रहेगा, कर्मक्षेत्र में प्रगति रहेगी।

मीन (Pisces): आर्थिक प्रगति के कुछ नये-नये अवसर मिल सकते हैं, पारिवारिक प्रयास सफल हो सकते हैं, दिन लाभदायक रहेगा

Exit mobile version