Ab Bolega India!

5 मार्च 2017 का राशिफल

मेष (Aries):

 सप्ताह की शुरुआत में आप उत्साह से लबालब रहेंगे। 12वें स्थान में मंगल और शुक्र की युति होने जा रही है, जो विपरीत लिंगी के प्रति आपको आकर्षित करेगी। संभव हो तो आप अपनी भावना पर काबू रखें। मौज मस्ती और शौक पूर्ति के लिए धन खर्च कर सकते हैं। सप्ताह प्रारंभ में पारिवारिक मामलों पर कम ध्यान देंगे। सप्ताह मध्य में प्रियजन के साथ मुलाकात होने की संभावना है और आप रोमांटिक मूड में रहेंगे। व्यवसायिक मामलों में सप्ताह के शुरुआती 3-4 दिन काफी अच्छे हैं। हालांकि, गैर जरूरी खर्च के कारण सप्ताह अंत में पैसों की कमी रह सकती है। नौकरीपेशा जातकों के लिए समय अनुकूल है। गणेशजी की सलाह है कि आप सप्ताह अंत में अपने गुस्से पर काबू रखें। जो जातक मल्टीनैशनल कंपनियों में कार्यरत हैं, उनको आर्थिक लाभ हो सकता है। ख़राब स्वास्थ्य आपकी कार्यक्षमता को प्रभावित कर सकता है। लंबी बीमारी से पीड़ित जातकों के लिए सप्ताह अंत अच्छा नहीं है।

वृषभ (Tauras):

 सप्ताह के प्रारंभ में आप कुछ नया साहस करने को लेकर दुविधा में रहेंगे। भाई बहनों के साथ आपके संबंध काफी अनुकूल रहने की संभावना है। आपको व्यवसायिक और निजी जीवन संबंधित मामलों में उनका पूर्ण सहयोग मिलेगा। कार्यस्थान में सूर्य भ्रमण के कारण नौकरीपेशा जातकों के उच्च पदाधिकारियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। सरकारी कार्य में सफलता मिलेगी। आर्थिक मामलों में भाग्य साथ देगा और अच्छे लाभ की संभावना है। मनोरंजन, मौज शौक, रेस्टोरेंट, कला इत्यादि से जुड़े जातकों को भी अच्छा लाभ मिल सकता है। जो जातक विदेश में हैं, उनको भी अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। माता के साथ विनम्रता से पेश आएं। छात्र वर्ग के लिए समय अनुकूल नहीं है। वैवाहिक जीवन में नीरसता आ सकती है। हिस्सेदारी के कारोबार में खास मजा नहीं आएगा। आप परिचित लोगों से संपर्क साध सकते हैं, जिससे लाभ मिलेगा। प्रेमी जातक इस समय मेल जोल बढ़ाने के लिए मिलन आयोजन न करें, तो अच्छा रहेगा।

मिथुन (Gemini):

 इस सप्ताह की शुरूआत में आपके जीवन में अनेक उतार चढ़ाव आ सकते हैं। आपको आवक जावक में संतुलन बनाए रखना होगा। नौकरी एवं धंधे के लिए समय कठिन है। सरकारी कार्यों एवं पारिवारिक झगड़ों में समाधान का मार्ग अपनाने की जरूरत रहेगी। हालांकि, इस समय आपको आर्थिक तंगी के दौर से नहीं गुजरना पड़ेगा, लेकिन आप किसी भी प्रकार का नया निवेश न करें। जमीन मकान एवं अचल संपत्ति में निवेश न करें। शेयर बाजार में लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। 4 और 5 मार्च को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान रखना होगा। कोई गंभीर बीमारी आपको चपेट में ले सकती है। परिवार या समाज से दुखद समाचार मिल सकता है। इस सप्ताह आप किसी भी प्रकार के वाद विवाद से दूर रहें। धंधे में हिस्सेदार से सकारात्मक सहयोग मिलेगा एवं आपको कारोबार सहयोगी के कारण अच्छा आर्थिक लाभ होने की संभावना है।

कर्क (Cancer):

 इस सप्ताह की शुरूआत में आप मानसिक तनाव को कम होता हुआ पाएंगे। लंबे समय से उलझे हुए मामले अचानक सुलझते हुए नजर आएंगे। आप राहत की सांस लेंगे। घर में कोई नया कार्य पूरा हो सकता है। अचल संपत्ति में निवेश कर सकते हैं। आप सुख सुविधा की वस्तुएं खरीद सकते हैं। भाई बहन के साथ संबंध पहले की तुलना में काफी अच्छे रहने की संभावना है। आप अपने परिवार के साथ पिकनिक का आयोजन कर सकते हैं। जो जातक प्रतियोगी परीक्षा या विदेश में जाकर पढ़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए समय सामान्य है। आर्थिक मामलों के लिए समय काफी अनुकूल है। लग्नोत्सुक जातकों को योग्य जीवन साथी की संभावना है। शेयर, लॉटरी, कमिशन इत्यादि कार्यों से अच्छा लाभ होने की संभावना नहीं है। स्वास्थ्य के मामले में आंख या मुंह से संबंधित शिकायतें रह सकती हैं।

सिंह (Leo):

इस हफ्ते फिलहाल शनि की छोटी पनौती चल रही है। आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर विशेष ध्यान देना होगा और उग्रता से बचने का प्रयास करें। आर्थिक तौर पर भी सप्ताह अधिक अच्छा नहीं है, इसलिए आप गैर जरूरी खर्च पर काबू रखें। आमदनी के सामने खर्च अधिक रहेगा। सरकारी कार्यों में धन खर्च की नौबत आ सकती है। कोर्ट कचहरी के मामलों में उलझे रह सकते हैं। व्यवसाय में यथावत स्थिति बनाए रखनी होगी। इस समय व्यवसाय विस्तार के बारे में विचार न करें। पारिवारिक माहौल भी सकारात्मक नहीं होगा। हालांकि, मुश्किल समय में आपके मित्र एवं व्यवसाय सहयोगी आपके साथ खड़े रहेंगे। नौकरीपेशा जातकों के लिए समय अनुकूल है। आप अपने हुनर की बदौलत अच्छी प्रगति को हासिल करेंगे। माता की तबीयत को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। आप मानसिक तौर पर तनाव का शिकार हो सकते हैं। विदेश जाने के इच्छुक जातकों के लिए समय काफी सकारात्मक संकेत दे रहा है।

कन्या (Virgo): 

आपके लिए यह सप्ताह काफी सकारात्मक संकेत दे रहा है। आप कुछ नए कार्य कर सकते हैं। आपके अधर में लटक रहे कार्य पूर्णता की तरफ बढ़ेंगे। आपके हाथों से कोई सकारात्मक काम हो सकता है। आमदनी में वृद्धि होने की संभावना है। व्यवसाय से जुड़ी नव योजनाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो सकती है। आपके कारोबार में वृद्धि हो सकती है। मानसिक पटल पर चल रही योजनाएं धरातल पर आ सकती हैं। घर में मांगलिक प्रसंग होने से मन प्रसन्न होगा। जो जातक विदेशी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, उनको सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे एवं धन में वृद्धि होगी। शेयर बाजार, कमिशन और बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े जातकों को प्रगति के लिए अवसर मिल सकते हैं। आपको निवेश के लिए भी सुनहरे अवसर मिलेंगे। 5 और 6 तारीख के दौरान आर्थिक लेन देन के मामलों में सावधानी बरतें। इस समय वित्तीय मामलों में आपके साथ विश्वासघात हो सकता है। सप्ताह अंत पर आप कम दूरी की यात्रा का आयोजन कर सकते हैं।

तुला (Libra):

 आर्थिक मामलों के लिए यह सप्ताह काफी सकारात्मक है। इस समय आमदनी स्रोतों में वृद्धि होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी। आप मानसिक तौर पर राहत महसूस करेंगे। हालांकि, इसके साथ ही आपके विरोधी भी तेजी से सिर उठाएंगे। लेकिन उनकी एक भी चाल सफल नहीं होगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा है। उनकी आय में वृद्धि होगी। सरकारी या बैंकिंग क्षेत्र के नौकरीपेशा जातकों को बदली के लिए तैयार रहना चाहिए। 6 और 7 तारीख को वित्तीय मामलों में सतर्क रहें, अन्यथा वित्तीय नुकसान हो सकता है। छात्र वर्ग के लिए समय काफी अनुकूल है। जातकों में एकाग्रता बढ़ेगी एवं पढ़ने लिखने में अधिक मन लगेगा। इंजीनियरिंग, रिसर्च एवं उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे जातकों के लिए समय अनुकूल है। लग्नोत्सुक जातकों के लिए समय अनुकूल है एवं जीवनसाथी की खोज मुकम्मल होगी। इस समय बहुत सारे जातक नए प्रेम संबंधों की शुरुआत कर सकते हैं। माता पिता की अच्छी तबीयत आपको राहत प्रदान करेगी।

वृश्चिक (Scorpio):

इस सप्ताह की शुरुआत से आप मानसिक तौर पर बेचैनी महसूस करेंगे। इस सप्ताह आपके कारोबार विरोधी आपके सामने सिर उठाएंगे और आपके कार्यों में अड़चन पैदा करने की कोशिश करेंगे। इस समय आपको सतर्कता के साथ आगे बढ़ना चाहिए। कार्यस्थल पर सहयोगी एवं अधीनस्थ कर्मचारियों का आपको पूर्ण सहयोग नहीं मिलेगा, जिसके कारण आपकी चिंता बढ़ सकती है। आर्थिक मोर्चे पर उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे। आपकी उम्मीद से कम लाभ मिलने के कारण भावी आयोजन अटक सकते हैं। इस समय किसी भी प्रकार का नया साहस न करें। शेयर बाजार, कमिशन, दलाली इत्यादि कार्यों में आंशिक लाभ की उम्मीद रख सकते हैं। इस सप्ताह आपको वाहन चलाते समय विशेष ध्यान रखने की सलाह है। 2 और 3 तारीख के दौरान आर्थिक लाभ की संभावना है। हालांकि, इस सप्ताह आपको वित्तीय मामलों में समझदारी के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

धनु (Sagittarius):

 आर्थिक दृष्टि से इस सप्ताह की शुरुआत महत्वपूर्ण रहेगी। व्यवसाय में आपको गला काट दौड़ के लिए तैयार रहना होगा। आर्थिक तौर पर परिस्थितियां सुधरेंगी। आप अपने व्यवसाय को विस्तार दे सकते हैं एवं नए प्रोजेक्ट का श्रीगणेश कर सकते हैं। इस सप्ताह उत्पाद गुणवत्ता के कारण बाजार में आपकी साख मजबूत होगी। थोक या फुटकर दोनों प्रकार के कार्यों में प्रगति की संभावनाएं हैं। कृषि, जमीन, मकान, सोना चांदी, फर्नीचर, कपड़े, कागज, मशीनरी, होटेल एवं रेस्टोरेंट इत्यादि व्यवसाय से जुड़े जातकों को धन लाभ के अच्छे अवसर मिलेंगे। गणेशजी को लगता है कि इस समय आपको कम मेहनत के बदले अधिक फल मिलेगा। जो जातक उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उनके लिए सप्ताह काफी सकारात्मक संकेत दे रहा है। विरासती संपत्ति, गुप्तधन लाभ या अन्य आवक आपको आर्थिक तौर पर सशक्त बनाएंगे। किसी रसूखदार व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है जो भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

मकर (Capricorn):

 गणेशजी मुस्करा रहे हैं, मतलब यह सप्ताह आपके लिए काफी उत्तम है। इस सप्ताह आपको नसीब का साथ मिलेगा और आप अपने कार्यों को बड़ी आसानी से अंजाम तक पहुंचा पाएंगे। आप नियमित कार्यों के पश्चात बौद्धिक कार्यों में प्रगति हासिल करेंगे। आपकी प्रतिभा निखरकर सामने आएगी एवं लोग आप से अधिक प्रभावित होंगे। इस सप्ताह समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। समाज में प्रतिष्ठित पद मिल सकता है। सार्वजनिक तौर पर आपको नया कार्यभार संभालना पड़ सकता है। भाई बहनों के साथ संबंध पहले से मधुर होंगे। व्यवसाय में हिस्सेदार या खास मित्र का सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक एवं निजी कारणों के चलते आपको विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है। जो जातक विवाह उत्सुक हैं, उनके लिए यह सप्ताह खुशख़बरी लेकर आएगा एवं बात सगाई तक पहुंच सकती है। माता पिता का अच्छा स्वास्थ्य आपको शांति देगा। आप जन कल्याण के कार्यों में अपना योगदान दे सकते हैं। इससे मानसिक संतोष मिलेगा।

कुंभ (Aquarius):

इस सप्ताह की शुरुआत से आपको मानसिक स्थिति को संतुलित रखना पड़ेगा अन्यथा मानसिक बेचैनी और क्रोध के कारण पारिवारिक माहौल बिगड़ सकता है। गणेशजी की सलाह है कि आपको अपनी कड़वी एवं उग्र वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए। आर्थिक स्थिति में निरंतर उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे। कार्यस्थल पर विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है। जमीन, मकान, वाहन, आभूषण एवं इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों की खरीददारी की संभावना है। कंपनी से संबंधित कार्यों के लिए विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है। परिवार में किसी विरासती संपत्ति को लेकर चल रहा विवादित मामला इस समय ऐसे पड़ाव पर पहुंचेगा जहां आप राहत महसूस करेंगे। पिता का स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है। वर्तमान समय में पत्नी के नाम किया गया निवेश आपको लाभ प्रदान करेगा। 7 तारीख को अचानक खर्च सामने आ सकते हैं। यदि आपने पहले से योजना नहीं बनाई तो आपको आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ सकता है।

मीन (Pisces):

 सप्ताह की शुरूआत आपके लिए काफी सुखमय है। आपका सपना साकार हो रहा है, इस तरह का आभास होगा। समाज एवं सार्वजनिक जीवन में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। आप अपने प्रिय पात्र के साथ लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। आप किसी अनजान विपरीत लिंगी जातक के संपर्क में आ सकते हैं एवं नए संबंध जन्म लेंगे। आप महंगी एवं सुख सुविधा की चीजों पर धन खर्च करने से पीछे नहीं हटेंगे। गणेशजी को लगता है कि आप आवेश में आकर अपनी हैसियत से बाहर जाकर धन खर्च कर सकते हैं। घर में मांगलिक या धार्मिक प्रसंग का आयोजन हो सकता है। व्यवसाय में विरोधी आपको पछाड़ने का प्रयास करेंगे। आप अपने उत्पाद की गुण्वत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता न करें। व्यवसाय में व्यस्तता के कारण आप परिवार को समय नहीं देंगे। इस समय सरकारी विभागों की तरफ से व्यवसाय संबंधी आपको नोटिस मिल सकता है। हालांकि, आप अपने रसूख का इस्तेमाल करने में सफल रहेंगे।

Exit mobile version