मकर (Capricorn):
गणेशजी मुस्करा रहे हैं, मतलब यह सप्ताह आपके लिए काफी उत्तम है। इस सप्ताह आपको नसीब का साथ मिलेगा और आप अपने कार्यों को बड़ी आसानी से अंजाम तक पहुंचा पाएंगे। आप नियमित कार्यों के पश्चात बौद्धिक कार्यों में प्रगति हासिल करेंगे। आपकी प्रतिभा निखरकर सामने आएगी एवं लोग आप से अधिक प्रभावित होंगे। इस सप्ताह समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। समाज में प्रतिष्ठित पद मिल सकता है। सार्वजनिक तौर पर आपको नया कार्यभार संभालना पड़ सकता है। भाई बहनों के साथ संबंध पहले से मधुर होंगे। व्यवसाय में हिस्सेदार या खास मित्र का सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक एवं निजी कारणों के चलते आपको विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है। जो जातक विवाह उत्सुक हैं, उनके लिए यह सप्ताह खुशख़बरी लेकर आएगा एवं बात सगाई तक पहुंच सकती है। माता पिता का अच्छा स्वास्थ्य आपको शांति देगा। आप जन कल्याण के कार्यों में अपना योगदान दे सकते हैं। इससे मानसिक संतोष मिलेगा।