कन्या :-आपके आसपास आपका ध्यान और समय बांटने वाली बहुत सी गतिविधियाँ चल रही हैǀ छोटी-मोटी बातों पर समय व्यर्थ ना करें। एकाग्र रहें, तभी आपको मुक्त ऊर्जा का प्रवाह अनुभव हो पायेगा। अगर आपको यह मिल गया तो आपकी जिन्दगी बन जायेगी। घबराएं नहीं, ध्यान से समझकर समय रहते अवसर का लाभ उठायें। सफलता की कुंजी प्राथमिकताएं तय करने से मिलेगी।