Shri Ganesh Pooja Vidhi Hindi श्री गणेश पूजन विधि
सामग्री
श्रीगणेश की मूर्ति, चावल, कुमकुम, दीपक, धूपबत्ती, दूध, दही, घी, शहद, शकर, साफ जल, श्री गणेश के लिए वस्त्र, सफेद फूल, नैवेद्य (मिठाई और फल), अष्टगंध।
संकल्प
किसी विशेष मनोकामना के पूरी होने की इच्छा से किए जाने वाले पूजन में संकल्प की जरूरत होती है। निष्काम भक्ति बिना संकल्प के भी की जा सकती है।
पूजन शुरू करने से पहले सकंल्प लें। संकल्प करने से पहले हाथों में जल, फूल व चावल लें। सकंल्प में जिस दिन पूजन कर रहे हैं उस वर्ष, उस वार, तिथि उस जगह और अपने नाम को लेकर अपनी इच्छा बोलें। अब हाथों में लिए गए जल को जमीन पर छोड़ दें।
संकल्प का उदाहरण
जैसे 21 /4/2015 को श्रीगणेश पूजन किया जाना है। तो इस प्रकार संकल्प लें।
मैं (अपना नाम बोलें) विक्रम संवत् 2072 को, वैशाख मास के तृतीया तिथि को मंगलवार के दिन, कृतिका नक्षत्र में, भारत देश के मध्यप्रदेश राज्य के उज्जैन शहर में महाकालेश्वर तीर्थ में श्री गणेश का पूजन कर रही / रहा हूं। श्री गणेश मेरी मनोकामना (मनोकामना बोलें) पूरी करें।
Pages: 1 2
Tags ganesh chaturthi puja vidhi in hindi ganesh pooja vidhi in hindi Ganesh Puja ganesh puja ki vidhi ganesh pujan vidhi in hindi Shri Ganesh Pooja Vidhi Hindi अष्टगंध। कुमकुम घी चावल दही दीपक दूध धूपबत्ती नैवेद्य (मिठाई और फल) शंकर शहद श्री गणेश के लिए वस्त्र श्री गणेश पूजन विधि श्री गणेश पूजन सरल विधि श्रीगणेश की मूर्ति सफेद फूल साफ जल
Check Also
नवरात्रि के पांचवें दिन करें स्कंदमाता की पूजा, इन मंत्रों से करें प्रसन्न
मां दुर्गाजी के पांचवें स्वरूप को स्कन्दमाता के नाम से जाना जाता है। ये भगवान् …