Netra Vrat vidhi । नेत्र व्रत विधि

bhagwan-brahma

नेत्र व्रत चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वितीय को रखा जाता है। नारद पुराण के अनुसार इस व्रत के पुण्य से व्यक्ति को ब्रह्मलोक प्राप्त होता है। इस दिन बाल चंद्रमा और भगवान ब्रह्मा की पूजा करने का विधान है।

नेत्र व्रत विधि (Netra Vrat Vidhi in Hindi)

नारद पुराण के अनुसार पूरे विधिपूर्वक सप्त अनाज तथा गन्ध आदि से ब्रह्मा जी की पूजा करनी चाहिए। इसी दिन शाम के समय बाल चंद्रमा अर्थात उगते चांद की पूजा करनी चाहिए। पूजा करने के बाद ब्राह्मणों को क्षमता अनुसार सोने या चांदी से बने नेत्र को दान करना चाहिए। इस व्रत में व्यक्ति को दही तथा घी से बना भोजन ही करना चाहिए।

नेत्र व्रत फल (Benefits of Netra Vrat in Hindi)

मान्यता है कि नेत्र व्रत करने वाले व्रती की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। इस दिन चांद की पूजा के फलस्वरूप व्यक्ति जीवन के सभी सुखों को भोग कर मोक्ष को प्राप्त करता है।

Check Also

नवरात्रि के पांचवें दिन करें स्कंदमाता की पूजा, इन मंत्रों से करें प्रसन्न

मां दुर्गाजी के पांचवें स्वरूप को स्कन्दमाता के नाम से जाना जाता है। ये भगवान् …