नाम से जानिये अपने पार्टनर का प्रेम व्यवहार Personality By First Letter Of Your Name
(ये भी पढ़े – धन की वर्षा के लिए अपने पर्स में रखें ये 10 चीजें)
पुरानी कहावत है कि नाम में क्या रखा है। लेकिन सच बताऊं नाम में ही बहुत कुछ रखा है। नाम कालांतर में आपके व्यक्तित्व का दर्पण हो जाता है। नाम का असर आपके व्यक्त्वि पर जबरदस्त पड़ता है और धीरे-धीरे आपका पूरा व्यक्तित्व उसमें लिपटता चला जाता है। अंग्रेजी के अल्फाबेट A से लेकर Z तक का अपना प्रभाव है। हम यहां आपकी नाम राशि, प्रेम के लिए आपका व्यक्त्वि और आपके प्रेम संबंधों को समझने-समझाने की कोशिश कर रहे हैं।