Tantra Mantra For Success – तंत्र-मंत्र से कैसे करें ज्ञान-विद्या की प्राप्ति

meditating-

विद्या प्राप्ति का यंत्र :

विधि : इस यंत्र को शुभ मुहूर्त में, चाँदी या कांस्य की थाली में, केसर की स्याही से, अनार की कलम से लिखकर, सविधि पूजन करके माता सरस्वतीजी की आरती करें। यात्रांकित कांस्य थाली में भोजन परोसकर श्री सरस्वत्यै स्वाहा, भूपतये स्वाहा, भुवनपतये स्वाहा, भूतात्मपतये स्वाहा चार ग्रास अर्पण करके स्वयं भोजन करें। याद रहे, यंत्र भोजन परोसने से पहले धोना नहीं चाहिए।

इसी प्रकार 14 दिनों तक नित्य करने से यंत्र प्रयोग मस्तिष्क में स्नायु तंत्र को सक्रिय (चैतन्य) करता है और मनन करने की शक्ति बढ़ जाती है। धैर्य, मनोबल, आस्थाकी वृद्धि होती है और मस्तिष्क काम करने के लिए सक्षम हो जाता है। स्मरण शक्ति बढ़ती है। विद्या वृद्धि में प्रगति स्वयं होने लगती है।

एकादशाक्षर सरस्वती मंत्र : ॐ ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः।

Check Also

रोज सुबह पढ़ें ये मं‍‍‍त्र दिनभर मिलेगी सफलता Subah Ke Liye Mantra

रोज सुबह पढ़ें ये मं‍‍‍त्र दिनभर मिलेगी सफलता Subah Ke Liye Mantra हर कोई चाहता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *