आपका हस्ताक्षर बना सकता हैं आपका भाग्य Signature Astrology in Hindi
हस्ताक्षर साक्षार(शिक्षित) व्यक्ति के जीवन मे अहम हिस्सा है जो उस्के जीवन की सफ़लता एवं असफ़लता निश्चित करती है। किसी व्यक्ति के हस्ताक्षर को देखकर जीवन के प्रति उसकी मानसिकता, सफ़लता, कार्य करने के शैलि, लोगो से उस्क संबंध, पूर्ण विश्वास और चरित्र आदि का अनुमान सरलता से लगाया जा सकता है।
हस्ताक्षर व्यक्ति की संपुर्ण मानसिक स्थिति को प्रकट करता है। हस्ताक्षर की जाच करते (नमूना लेते वक्त)या करवाते वक्त (नमूना देते वक्त) अपनी सोच को स्वतन्त्र रखे बिना हिचकिचाए और बिना कुछ सोचे एवं पूरी दृढ़ता से हस्ताक्षर करे, तो वह हस्ताक्षर नमूना अध्ययन की दृष्टि से उचित होता है।
हम ने कुछ एसे लोग को देखा है जो वास्तविक जीवन मे अलग तरह के हस्ताक्षर करते है, परंतु जाच के समय या उस्का विश्लेशण करते समय अलग तरह का हस्ताक्षर करते है ! यह अनुचित है।
वही हस्ताक्षर करे जो आप अपने वास्तविक जीवन मे करते है।
बिना रुके होना चाहिए अर्थात हस्ताक्षर पूर्ण गति में बिना ज्यादा समय कलम रोके करे।