घर में लगाएं ये पौधा, होगा धन लाभ और बढ़ेगा दाम्पत्य सुख
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का हर हिस्सा तथा उसमें रखी हर वस्तु वहां रहने वाले लोगों के जीवन को किसी न किसी रूप में प्रभावित करती है। यहां तक कि घर में रखे फूल व पौधे भी परिवार के सदस्यों पर अपना असर डालते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि घर में कौन से पौधे रखने से क्या असर पड़ता है-
1- घरों की सुंदरता बढ़ाने के लिए मनी प्लांट्स लगाए जाते हैं। ये शुक्र ग्रह के कारक हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट लगाने से धन लाभ तो होता ही है साथ ही पति-पत्नी के संबंध भी मधुर होते हैं।
2- फैंगशुई के अनुसार बांस के पौधे सुख व समृद्धि के प्रतीक होते हैं।
3- परिवार में यदि कोई बीमार हो तो उसके आस-पास ताजा फूल रखना शुभ होता है।
4- गुलाब, चंपा व चमेली के पौधे मानसिक तनाव व अवसाद में कमी लाते हैं। इन्हें लगाना अच्छा होता है।
5- शयन कक्ष के नैऋत्य कोण में टेराकोटा या चीनी मिट्टी के फूलदानों में सूरजमुखी के फूल लगाए जा सकते हैं। सूरजमुखी का पौधा मन में उल्लास पैदा करता है।
6- पौधे व फूलों का उपयोग घर के नुकीले कोणों व उबड़-खाबड़ जमीन को ढकने के लिए भी किया जा सकता है।
इंडिया हल्ला बोल