चरित्रवान हो तो भला-
जानिये दुनिया की 15 सबसे डर्टी और वाहियात जॉब्स
चरित्र व्यक्ति के स्वभाव का आईना होता है। चरित्रवान व्यक्ति बेदाग और तमाम बुराइयों से मुक्त होते हैं और उनकी श्रेष्ठता औरों से परे होती है। ऐसे व्यक्ति न केवल दूसरों के प्रति गलत भावनाएं पालते हैं बल्कि वो कभी भी अपने मन में अपवित्र भावनाएं भी नहीं आने देते।