अनेकता में एकता का रंग

आज जँहा देश आगे बढ़ता जा रहा है वही कुछ ऐसा भी हो रहा है। जो दिखाई तो नहीं देता, लेकिन उससे पूरा देश परेशान है। और इतना ज्यादा परेशान है, कि एक ऐसे इंशान पर भरोशा करने को तैयार हो गया है। जिसका नाम भी कल तक कोई नहीं जानता था लेकिन अब ऐसा है कि बच्चे बच्चे को भी अन्ना का नाम पता है। अन्ना हजारे जिसने भ्रष्टाचार को मिटाने का बीड़ा उठाया है। और उनके इस मुहीम में सारा देश एक जुट हो गया है। अब बस सबकी एक ही मनो कामना है। किजल्द से जल्द भ्रष्टाचार का अन्त हो और इसके लिए वो कुछ भी करने को तैयारहै। अनशन हो या संघर्ष, लोगो का तो बस यही कहना है अन्ना तुम संघर्ष करोहम तुम्हारे साथ है। अन्ना हजारे आज एक व्यक्ति न होकर जानता कि आशा औरआकंछाओ का प्रतिरूप बन गए है। अन्ना का संघर्ष जानता कि अपनी लड़ाई बनचुका है।इस मुहिम में  हर धर्म, जाति, वर्ग,छेत्र के लोग इससे जुड़े हुए है। अन्ना का आनदोलन भले ही शिछित मध्य वर्गऔर बड़े  शहरो से शुरू हुआ हो लेकिन चन्द दिनों में यह हर जगह पहुच गया है।…

अर्चना यादव

इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

Check Also

World literacy day । विश्व साक्षरता दिवस

इतिहास इस बात का साक्षी रहा है कि जिस देश और सभ्यता ने ज्ञान को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *