एटीएम मुफ्त ट्रांजैक्शन को सीमित कर दिया गया है। अगर आप 5 से ज्यादा ट्रांजैक्शन करेंगे तो हर बार आपको कुछ कीमत चुकानी पड़ेगी, फिर चाहे आपको बैंक से पैसा निकालना हो या फिर महज अकाउंट बैलेंस चेक करना हो। लिहाजा हम आपको बताने जा रहे हैं कि अकाउंट बैलेंस जानने के लिये अब आपको बैंक, बैंक एटीएम तक नहीं जाना होगा और न ही आपको इंटरनेट बैंकिंग या फोन बैंकिंग में लॉग इन करना होगा। बस एक मिस्डकॉल काफी है।
जी हां हम आपके सामने कुछ बैंकों की सूची प्रस्तुत कर रहे हैं, अगर आपका अकाउंट इनमें से किसी भी बैंक में है, तो आप बस दिये गये नंबर पर मिस्ड कॉल दीजिये। थोड़ी ही देर में आपके पास बैंक से एसएमएस आ जायेगा और आपको बैंक बैलेंस पता चल जायेगा। बस जरूरी यह है कि जिस मोबाइल से आप मिस्ड कॉल देंगे, वह नंबर आपके बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिये।
- ऐक्सिस बैंक- 09225892258
- आंध्रा बैंक – 09223011300
- इलाहाबाद बैंक – 09224150150
- बैंक ऑफ बड़ौदा- 09223011311
- भारतीय महिला बैंक-09212438888
- धनलक्ष्मी बैंक- 08067747700
- आईडीबीआई बैंक- 09212993399
- कोटक महींद्रा बैंक- 18002740110
- सिंडीकेट बैंक- 09664552255
- पंजाब नेशनल बैंक- 18001802222
- आईसीआईसीआई बैंक- 02230256767
- एचडीएफसी बैंक- 18002703333
- बैंक ऑफ इंडिया- 02233598548
- केनरा बैंक- 09289292892
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया- 09222250000
- कर्नाटका बैंक-18004251445
- इंडियन बैंक- 09289592895
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 1800112211 एवं 18004253800 (इसमें आपको आईवीआर के माध्यम से बैंक बैलेंस बताया जायेगा।)
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- 09223009292
- यूको बैंक- 09278792787
- विजया बैंक- 18002665555
- यस बैंक- 09840909000
एक जरूरी सूचना- अब अगर आपका मोबाइल कोई ऐसा व्यक्ति मांगता है, जिसे मालूम है कि आपका किस बैंक में अकाउंट है, तो वह मिस्ड कॉल देकर आपके ही मोबाइल से आपका बैंक बैलेंस पता कर सकता है। गोपनीयता बनाये रखने के लिये लिहाजा ऐसे लोगों से सावधान रहें।