VODAFONE:
वोडाफोन में भी कुछ ऐसी ही मिलती-जुलती सुविधा है। हालांकि, इसमें आपको जीरो बैलेंस होने पर सेम नेटवर्क वाले अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से बैलेंस उधार लेना होगा। इसके लिए मोबाइल स्क्रिन पर *131* एमआरपी* अपने दोस्त का नंबर डालना होगा। दोस्त की ओर से कंफर्मेशन मिलने पर आपको कॉल या मैसेज करने के लिए बैलेंस मिल जाएगा। हालांकि, इस सर्विस के लिए आपको वोडाफोन को कुछ शुल्क देना होगा।
जीरो बैलेंस होने पर भी इमरजेंसी में कॉल या मैसेज की सुविधा बड़े काम की है। हालांकि, टेलीकॉम कंपनियों की ओर से दी जाने वाली इस सर्विस को फिलहाल अभी सभी मोबाइल कंपनियां नहीं दे रही हैं। लेकिन आने वाले समय में सभी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों की ओर से ऐसी सुविधा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Courtesy:- http://rklearn4earn.blogspot.in/