फिक्स अमाउंट का न खरीदें पेट्रोल
कभी भी फिक्स अमाउंट जैसे 100, 200 या 500 रुपए का पेट्रोल या डीजल न खरीदें, हमेशा एबनार्मल अमाउंट बताए जैसे 104, 207 या जो भी सिक्के आपकी जेब में हों उन्हें जोड़कर ही खरीदें। क्योंकि कई पेट्रोल पम्प वाले मशीनों से छेड़छाड़ करके उन्हें तेज कर देते हैं। यानी मीटर जम्प करने लगता है। इससे मीटर तेज भागता है और पेट्रोल कम मिलता है। जब आप ऑड नंबर यानी 109, 137 आदि का पेट्रोल डलवाते हैं, तो उसे मैनुअली पेट्रोल डालना पड़ता है, इससे मीटर जम्प नहीं कर पाता।