कुछ ऐसी ही बातों से भरा एक प्रेमी का बेहद रुमानी प्रेम-पत्र ट्राई ने अपनी वेबसाइट पर छाप दिया। भारतीय टेलीकॉम नियामक संस्था यानी ट्राई कि पहचान देश की एक प्रतिष्ठित संस्था के रुप में है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से विवादों का इस संस्था से चोली दामन का साथ हो गया है। ताजा मामले में ट्राई ने ‘आई लव यू’ ‘आई मिस यू’ जैसी रोमांटिक बातों से भरा एक युवक द्वारा अपनी प्रेमिका को लिखा प्रेम-पत्र अपनी वेबसाइट पर छाप दिया। गौरतलब है कि नेट न्यूट्रेलिटी के मामले में ट्राई पर पहले से ही कई सवाल उठाए गये हैं जिनके जवाब अब तक अनुत्तरित है।
ट्राई ने इस मुद्दे पर अपनी राय भेजने वाले लाखों लोगों के ईमेल सार्वजनिक कर दिये थे जिसके लिए उसे काफी आलोचना हुई। अब अपनी वेबसाइट पर इस युवक का प्रेम-पत्र छाप कर ट्राई ने नये विवाद को न्योता दे दिया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्राई का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। युवक ने यह पत्र अपनी प्रेमिका ‘मेरी मोलुती’ को संबोधित करते हुए लिखा है। हालांकि यह नहीं पता चल पाया है यह पत्र जानबूझ कर ट्राई को भेजी गयी या गलती से।