Top 10 most haunted places of India । देश की 10 सबसे भुतहा जगहें

HAUNTED-Place-in-India

भारत एक ऐसा देश है जहां हर राज्य के हर शहर में आपको भूतों और सुपरनेचुरल पॉवर्स से जुड़ी हुई बातें और घटनाएं सुनने को मिल जाएंगी। इनमें से कई बातें कभी-कभार सच भी होती हैं। ये डरावनी कहानियां किसी ना किसी भुतहा जगह से जुड़ी होती हैं जिन्हें वहां के स्थानीय निवासियों द्वारा गढ़ा गया होता है।

हालांकि इन भुतहा अथवा शापित जगहों पर आप भी किसी अजीब तरह की असाधारण घटनाएं होते हुए महसूस कर सकते हैं। भूत शब्द अपने आप में ही बहुत डरावना है और कई ऐसी भुतहा जगहें होती हैं जहां भूत या कुछ सुपरनेचुरल पावर्स अपना अड्डा बना लेती हैं। कभी-कभी ऐसा जगहों के शापित होने के कारण भी होता है।

आज की खबर के जरिए हम आपको भारत की 10 ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें ना सिर्फ भुतहा घोषित किया गया है बल्कि वहां भूतों की उपस्थिति भी पाई गई है। इन स्थानों पर भूतों की उपस्थिति सिद्ध हो चुकी है। पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स ने भी यहां पर कुछ अजीबोगरीब पॉवर्स होने की बात स्वीकारी है।

Check Also

19 strange animals from around the world । जानिए दुनिया के 19 बेहद अजीबोगरीब जीव-जंतुओं के बारे में

19 strange animals from around the world :- यदि किसी ने यह कहा है कि, …