भारत एक ऐसा देश है जहां हर राज्य के हर शहर में आपको भूतों और सुपरनेचुरल पॉवर्स से जुड़ी हुई बातें और घटनाएं सुनने को मिल जाएंगी। इनमें से कई बातें कभी-कभार सच भी होती हैं। ये डरावनी कहानियां किसी ना किसी भुतहा जगह से जुड़ी होती हैं जिन्हें वहां के स्थानीय निवासियों द्वारा गढ़ा गया होता है।
हालांकि इन भुतहा अथवा शापित जगहों पर आप भी किसी अजीब तरह की असाधारण घटनाएं होते हुए महसूस कर सकते हैं। भूत शब्द अपने आप में ही बहुत डरावना है और कई ऐसी भुतहा जगहें होती हैं जहां भूत या कुछ सुपरनेचुरल पावर्स अपना अड्डा बना लेती हैं। कभी-कभी ऐसा जगहों के शापित होने के कारण भी होता है।
आज की खबर के जरिए हम आपको भारत की 10 ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें ना सिर्फ भुतहा घोषित किया गया है बल्कि वहां भूतों की उपस्थिति भी पाई गई है। इन स्थानों पर भूतों की उपस्थिति सिद्ध हो चुकी है। पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स ने भी यहां पर कुछ अजीबोगरीब पॉवर्स होने की बात स्वीकारी है।