चारमीनार सुरंग, हैदराबाद
माना जाता है कि चारमीनार और गोलकोन्डा को जोड़ना वाली सुरंग में बहुत बड़ा खजाना छुपा है। कहानियों के अनुसार इस सुरंग का निर्माण सुल्तान मोहम्मद कुली कुतुब शाह ने शाही परिवार के लिए करवाया था, जिससे कि जरूरत पड़ने पर वो किले से चारमीनार आसानी से जा सकें।
1936 में निजाम मीर उस्मान अली को एक रिपोर्ट भी दी गई मगर उन्होंने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। माना जाता है कि आज भी सुरंग में खजाना मौजूद है।