दुनिया की 7 सबसे खतरनाक फीमेल सीरियल किलर्स । 7 Female Serial Killers

Serial-Killer-Joanna-Denneh

सीरियल किलर का नाम आते ही ज्यादातर किसी पुरुष की छवि उभरती है, लेकिन ऐसा नहीं है। सीरियल किलर दरअसल वो शख्स होता है जो तीन या उससे ज्यादा हत्याएं करता है। यह एक सनक या बीमारी कही जा सकती है क्योंकि ऐसे लोगों के लिए हत्या करना किसी शगल से कम नहीं, फिर चाहे वह पुरुष हो या महिला। वैसे भी दुनिया के कई सीरियल किलर्स के बयान से ये बात साफ हो चुकी है कि उन्हें पीड़ित के शरीर से निकलते खून को देखकर सुकून मिलता है। आइए जानते हैं खतरनाक क्राइम को अंजाम देने वाली दुनिया की कुछ ऐसी ही महिला सीरियल किलर्स के बारे में…

जोआन डेन्ही, इंग्लैंड 

दुनिया की सबसे खतरनाक महिला सीरियल किलर में शुमार इंग्लैंड की जोआन डेन्ही को उम्र कैद की सजा दी गई है। 31 साल की जोआन ने दरिंदगी के साथ 10 लोगों को मौत के घाट उतारा है, जिसमें उसका पति भी शामिल है। दो बच्चों की मां जोआन इतनी खतरनाक सीरियल किलर है कि उसे कभी जेल से रिहा नहीं किया जा सकता। जोआन ने दो लोगों को तो 9 मिनट के भीतर दिनदहाड़े उस समय चाकुओं से गोद डाला जब वे अपने कुत्तों को टहला रहे थे। जोआन के मुताबिक वह मजे के लिए लोगों को मारती है। उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद भी उसे कोई मलाल नहीं है।

Check Also

19 strange animals from around the world । जानिए दुनिया के 19 बेहद अजीबोगरीब जीव-जंतुओं के बारे में

19 strange animals from around the world :- यदि किसी ने यह कहा है कि, …