बिहार के खगड़िया रेलवे स्टेशन एक ट्रेन पर सवार होने आए एक जर्दा व्यवसायी के पास से रविवार को पुलिस ने नए 2000 रूपये के नोट के साथ कुल दस लाख रूपये जब्त किए.खगडिया रेलवे स्टेशन स्थित राजकीय रेल पुलिस थाना के थाना अध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि जर्दा व्यवसायी घनश्याम भगत के पास से बरामद नोटों में से करीब एक लाख रुपये के नए दो हजार रुपये के नोट और बाकी अन्य 10, 20, 50 और 100 के नोट शामिल हैं.
खगडिया के एमजी रोड में जर्दा की दुकान घनश्याम भगत उक्त राशि को एक बैग में रखकर राजरानी सुपर फास्ट ट्रेन पकडने खगडिया रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वे थोक विक्रेताओं को भुगतान करने के लिए यह राशि लेकर पटना जा रहे थे.