नशा को देश के लिए घातक मानते है राजनाथ सिंह

rajnath-singh-launches-prad

राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के कुछ भागों में नशाखोरी की समस्या चिंता की बात है और युवकों को इससे बचाया जाना चाहिए। मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो के कामकाज की समीक्षा करते हुए राजनाथ ने यहां गृह मंत्रालय के अधिकारियों और एनसीबी को लंबित प्रस्तावों को तत्काल निपटाने का निर्देश दिया ताकि मादक पदार्थ नियंत्रक एजेंसी देश में मादक पदाथरें के प्रवाह पर अंकुश लगाने वाली प्रमुख संस्था के तौर पर काम करे। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को इस बुराई से बचाया जाना चाहिए, जो देश के कुछ हिस्सों में चिंता का सबब है।

ऐसी खबर हैं कि पंजाब और कुछ अन्य राज्यों में बहुत से युवक मादक पदार्थों के सेवन के आदी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर 2014 में आकाशवाणी पर अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में नशाखोरी की आदत को विनाशकारी बताया था और कहा था कि मादक पदाथरें पर युवकों द्वारा खर्च किया जा रहा धन शायद आतंकवाद तक पहुंच रहा है।एनसीबी ने एक प्रस्तुति के माध्यम से गृह मंत्री को भारत में मादक पदाथरें की स्थिति से अवगत कराया। सिंह को दक्षिण पश्चिम एशिया से सड़क और समुद्र मार्ग से मादक पदार्थों की तस्करी के बारे में भी जानकारी दी गई।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …