Ab Bolega India!

शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की हर कोशिश करेगी योगी सरकार

भाजपा ने उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर बीती सरकारों पर निशाना साधा है। पार्टी का आरोप है कि बीते वर्षो में शिक्षा व्यवस्था बदहाली की कगार पर पहुंच गई थी और योगी सरकार निरंतर बदहाल व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रयास कर रही है।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा बेसिक शिक्षा बदहाल दशा से गुजर रही थी, छात्र संख्या में निरंतर गिरावट आ रही थी। पिछले पांच वर्षो में बेसिक विद्यालयों में लगभग 23 लाख छात्र संख्या कम हो गई थी। जबकि योगी सरकार बनने के बाद इसमें दो लाख से ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने वोट बैंक के लालच में बिना प्रक्रिया पालन किए शिक्षामित्रों का समायोजन किया, जिससे उनकों भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में शिक्षामित्रों को जहां भारांक दे रही है, वहीं लिखित परीक्षा कराकर भर्तियों में पारदर्शिता कर गुणवत्ता सुधार भी कर रही है।

Exit mobile version