बियर बार का इनॉगरेशन करने पर विपक्ष के निशाने पर आई यूपी की मंत्री स्वाति सिंह

मंत्री स्वाति सिंह ने हाल में एक बियर बार का इनॉगरेशन किया। इस प्रोग्राम के कुछ फोटो वायरल होने के बाद विपक्ष ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं। अपोजिशन ने योगी आदित्यनाथ से मामले पर सफाई मांगी और स्वाति को मंत्री पद से हटान की मांग की है। बता दें कि स्वाति को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर कैबिनेट में शामिल किया गया है।

लखनऊ में जालौन की एक महिला ने बियर बार खोला है। स्वाति 20 मई को पति दयाशंकर सिंह के साथ इनॉगरेशन में शामिल हुईं थीं। तस्वीरों में वह रिबन काटती हुई दिख रही हैं। प्रोग्राम में रायबरेली के एसपी गौरव पांडे और उनकी पत्नी नेहा पांडे भी मौजूद थीं। नेहा फिलहाल उन्नाव की एसपी हैं।

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार ने कहा तस्वीर में बीजेपी का असली चेहरा दिखता है। जब प्रदेश की महिलाएं शराब पर बैन के लिए प्रदर्शन कर रही हैं। तो बीजेपी की एक महिला मंत्री बियर बार का इनॉगरेशन कर रही हैं। इससे साबित होता है कि योगी सरकार शराब और बार को प्रमोट कर रही है। हम इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।’

समाजवादी पार्टी के स्पोक्सपर्सन राजेंद्र चौधरी ने कहा ये योगी सरकार का दूसरा चेहरा है। अगर सीएम इसके खिलाफ हैं तो बयान जारी करें और मंत्री को फौरन पद से हटाएं।बीजेपी गिरगिट की तरह रंग बदलती है। सरकार बनने से पहले बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और सत्ता में आते ही सब भूल जाते हैं।

स्वाति पिछले साल सुर्ख‍ियों में आई थीं। जब उनके पति और तब के यूपी बीजेपी वाइस प्रेसिडेंट दयाशंकर सिंह ने मायावती के लिए भद्द कमेंट्स किए थे।बयानों को लेकर बसपाइयों ने लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान बैनरों पर दयाशंकर, उनकी बहन और बेटी के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। जवाब में स्‍वाति ने बीएसपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और एफआईआर दर्ज कराई। बाद में उन्हें यूपी बीजेपी महिला मोर्चा की प्रेसिडेंट बनाया गया।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *