Ab Bolega India!

यूपी में कोरोना केसों में कमी को लेकर वीकेंड लॉकडाउन हटा सकती है योगी सरकार

यूपी में कोरोनावायरस महामारी काफी कंट्रोल में आ चुकी है. सरकार और प्रशासन की मदद से बाकी राज्यों के मुकाबले कोरोना का भय यूपी में कम है. ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद वीकेंड लॉकडाउन भी समाप्त किया जाए. अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके लिए निर्देश देते हैं, तो गृह विभाग इस संबंध में आदेश जारी कर सकता है.

संभावना जताई जा रही है कि योगी सरकार वीकेंड लॉकडाउन खत्म करने का फैसला ले सकती है. गौरतलब है कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर पूरे देश के लिए खतरनाक साबित हुई थी. ऐसे में दूसरे राज्यों की तरह यूपी में भी कई गतिविधियों पर रोक लगाई गई थी.

इनमें से एक था वीकेंड लॉकडाउन, जो शुक्रवार रात से शुरू होकर सोमवार सुबह तक चलता है. इसके चलते प्रदेश में कोरोना का कहर काफी कम होता दिखने लगा था. अब महामारी पूरी तरह से कंट्रोल में दिख रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार वीकेंड कर्फ्यू भी हटा सकती है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में कोरोना पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर बढ़ रहा है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया था कि प्रदेश में कोरोनावायरस के 20 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 43 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 1 लोगों की मौत हुई है. वहीं, प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 545 हो गई है. वहीं, राहत की खबर यह रही कि 60 जिलों में कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं पाया गया. जबकि 15 जिलों में केवल सिंगल डिजिट में मरीजों मिले हैं.

इतना ही नहीं, कोविड वैक्सीनेशन के मामले में भी यूपी देश में सबसे आगे है. प्रदेश में करीब 5.40 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है. 4 करोड़ 55 लाख से ज्यादा लोगों ने कोविड की कम से कम एक डोज तो ले ही ली है. वहीं, करीब 84 लाख से ज्यादा लोगों को दोनों डोज मिल गई हैं.

Exit mobile version