योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सीएम पद की शपथ ली। 22 कैबिनेट समेत कुल 44 मंत्री बनाए गए हैं। 5 महिलाएं भी शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ 9 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। मुलायम और अखिलेश भी आए लेकिन बीएसपी और कांग्रेस का कोई बड़ा नेता समारोह में नहीं आया। 1 मुस्लिम, 1 सिख और 1 यादव समुदाय के विधायक को मंत्री बनाया गया है।
शपथ के बाद नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- मुझे भरोसा है कि योगी आदित्यनाथ की टीम यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। योगी आदित्यनाथ के साथ 22 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली। इसके अलावा 9 राज्य मंत्री (इंडिपेंडेंट चार्ज) और 13 राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली।
इनमें श्रीकांत शर्मा, सतीश महाना, राजेश अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण चौधरी, सुरेश खन्ना, सत्यदेव पचौरी, जयप्रताप सिंह, ओमप्रकाश राजभर, स्वामी प्रसाद मौर्य, जयप्रकाश सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल नंदी, दारा सिंह चौहान, एसपी सिंह बघेल, धरमपाल सिंह, रमापति शास्त्री, बृजेश पाठक, राजेंद्र सिंह, मुकुल बिहारी, आशुतोष टंडन और रीता बहुगुणा शामिल हैं।
मंत्रिमंडल में 5 महिलाएं शामिल हैं। एक मुस्लिम मोहसिन रजा को भी शामिल किया है। इसके अलावा मंत्रिमंडल में एक सिख और एक यादव को जगह दी गई है।बता दें कि अखिलेश मंत्रिमंडल में 15 मुस्लिम शामिल थे।योगी यूपी के पहले और उमा भारती के बाद देश के दूसरे भगवाधारी सीएम हैं। यूपी में पहली बार दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। ये हैं केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा।
शनिवार को बीजेपी विधायक दल की मीटिंग खत्म होने के बाद पार्टी के सेंट्रल ऑब्जर्वर वेंकैया नायडू ने कहा विधायक दल की मीटिंग में सुरेश खन्ना ने आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा। दूसरों से भी पूछा गया कि क्या कोई किसी और के नाम का प्रस्ताव रखना चाहता है।योगी ने कहा कि यूपी बड़ा प्रदेश है, इसलिए मुझे दो सहयोगियों की जरूरत होगी।
अमित शाह जी से बात करने के बाद पार्टी ने तय किया कि योगी जी को सहयोग देने के लिए केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।राज्यपाल से मुलाकात के बाद योगी ने सभी जिलों के SSP से कहा कि जीत के जश्न के नाम पर डिस्टर्बेंस और उत्पात किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।