मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सीएम की शपथ लेने के 10 दिन बाद अपने नए सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग स्थित बंगले में प्रवेश करेंगे। यह राज्य के सीएम का आधिकारिक आवास है। नवरात्रि के अवसर पर कल गृह प्रवेश और की पूजा के बाद सप्तशती का पाठ करवाया जाएगा। पूजा पाठ के बाद योगी अपने नए घर में प्रवेश करेंगे।
इसके अलावा उन्होंने बीजेपी नेताओं और कैबिनेट मंत्रियों को भी अपने आवास पर आमंत्रित किया है। यहां सभी नेताओं और मंत्रियों के लिए फलाहार की व्यवस्था की गई।योगी आदित्य नाथ के सीएम बनने के बाद से उनके गृह प्रवेश को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही थी। प्रशासन योगी के गृह प्रवेश की व्यवस्थाओं और इंतजामों में जुटा हुआ है।
गृह प्रवेश से पहले सीएम आवास का शुद्धिकरण प्रक्रिया की गई थी। शुद्धिकरण के लिए गोरखपुर मठ से पुरोहितों की टीम आई थी। टीम की अगुआई आचार्य रामानुज त्रिपाठी ने किया। पूरे विधि-विधान एवं सनातन पद्धति से पूजा-पाठ किया गया। सूत्रों के मुताबिक योगी के नए घर में हवन कुंड भी बनाया जा रहा है और साथ ही पूजा के लिए अलग कमरा भी तैयार किया जा रहा है।
योगी के गृह प्रवेश के मद्देनजर मंगलवार को 9 दिन बाद सीएम आवास के बाहर लगी हुई नेम प्लेट चेंज की गई। शपथ ग्रहण के बाद सीएम आवास के बाहर जो नेम प्लेट लगी थी। उसमें योगी का नाम-आदित्य नाथ योगी” लिखा हुआ था। आज फिर नेम प्लेट को बदलकर- “योगी आदित्य नाथ” नाम वाला नेम प्लेट लगाया है।
दरअसल योगी आदित्य नाथ ने 19 मार्च को आदित्य नाथ योगी के नाम से शपथ ली थी। जिसके आधार पर नेम प्लेट तैयार की गई थी। फिलहाल योगी वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रह रहे हैं और यहीं पर सारी मीटिंग्स ले रहे हैं।योगी आदित्य नाथ चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन गृह प्रवेश करेंगे। वह साल में दोनों बार नवरात्रि का व्रत रखते हैं और देवी मां की साधना करते हैं।
शारदीय नवरात्र में तो योगी 9 दिनों तक किसी से मुलाकात तक नहीं करते बस एक कमरे में रहते हैं और आराधना करते हैं। नवरात्रि पर योगी रोजाना सुबह तीन बजे उठते और दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं। इस दौरान वो अन्न नहीं खाएंगे, सिर्फ दूध-दही और फलाहार का ही सेवन करते हैं। इस दौरान योगी कन्या पूजन भी करते हैं।