मोहम्मद यासीन मलिक को शनिवार को उस समय हिरासत में लिया गया जब उन्होंने यहां उनके मैसूमा आवास पर छापे के दौरान स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के कथित मनमानेपन के खिलाफ विरोध रैली निकालने का प्रयास किया। मलिक को बुदशाह चौक से हिरासत में लिया गया और उन्हें शहर के शेरगारी थाने में रखा गया।
जेकेएलएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार रात सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा होने के तुरंत बाद मलिक के आवास पर छापे के विरोध में उन्होंने अपने घर से लाल चौक तक रैली निकाली। उन्होंने कहा कि पुलिस ने रैली को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया जिससे मैसूमा में झड़पें हुईं।