औरेया जिले में यमुना नदी रौद्र रूप ले चुकी है.चारों तरफ जल सैलाब दिखाई पड़ रहा है. यमुना खतरे के निशान से 5 मीटर ऊपर बह रही है. ऐसे में औरैया जिला प्रशासन ने औरैया झांसी जालौन मार्ग बंद कर दिया है. ऐसे में कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल को पार कर रहे हैं.
दरअसल औरैया जनपद से जालौन झांसी को जोड़ने वाला यमुना नदी पर एक पुल बना हुआ है और भारी बाढ़ के कारण उस पुल से सभी वाहनों की आवाजाही जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बंद करा दी है. ऐसे में अब बुंदेलखंड जाने वाली लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं आवाजाही बंद होने से औरैया में सवारियां अपने गंतव्य को जाने के लिए दूसरे रास्ते से जाने की कोशिश में लगे हैं. कुछ लोग जान जोखिम में डालकर यमुना नदी के पुल को पैदल ही पार कर रहे हैं. ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका बड़ गई है.