वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने आज दावोस रवाना होंगे मोदी

दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) शुरू हो रहा है। इसमें पहली बार हिस्सा लेने के लिए नरेंद्र मोदी आज रवाना हो रहे हैं। WEF में मोदी पहली बार शामिल होंगे। ऑफिशियली सेशन मंगलवार को शुरू हो रहा है। मोदी यहां दुनिया की मौजूदा चुनौतियों को लेकर भारत के विजन को पेश करेंगे। बता दें कि इस बार WEF एक स्कीइंग रिजॉर्ट में हो रहा है। जहां काफी बर्फबारी हो रही है।

मोदी ने हैशटैग इंडियामीन्सबिजनेस से कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि मैं इंटरनेशनल कम्युनिटी के सामने अपने विचार रखूंगा।मुझे भरोसा है कि दावोस में कई देशों के साथ होने वाली बाइलेटरल मीटिंग भारत के रिश्तों को और मजबूती देंगी।मैं पहली बार दावोस WEF में हिस्सा लेने जा रहा हूं। इसे लेकर काफी उत्साहित हूं।

मुझे ये न्योता भारत के दोस्त और समिट के फाउंडर प्रोफेसर क्लॉस श्वॉब की तरफ से मिला है।नरेंद्र मोदी सोमवार को ग्लोबल CEOs को डिनर देंगे। मंगलवार को वे ओपनिंग सेशन में भाषण देंगे और ग्लोबल बिजनेस कम्युनिटी से मुलाकात भी करेंगे।WEF पांच दिन चलेगा। इसे स्विट्जरलैंड के स्कीइंग रिजॉर्ट में ऑर्गनाइज किया गया है।

WEF में इस बार सबसे ज्यादा 130 देश हिस्सा ले रहे हैं।WEF के चेयरमैन क्लॉस श्वॉब के मुताबिक समिट सोमवार शाम से शुरू होगा। मीटिंग की थीम क्रिएटिंग अ शेयर्ड फ्यूचर इन ए फ्रैक्चर्ड वर्ल्ड रखी गई है।फोरम में शाहरुख खान, ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस केट ब्लेंचेट, लेजेंडरी ब्रिटिश सिंगर एल्टन जॉन का सम्मान भी किया जाएगा।

समिट में मोदी मंगलवार को ओपनिंग स्पीच देंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम दुनिया के सामने भारत की ओपन इकोनॉमी का नजरिया पेश करेंगे। इसके अलावा और ग्लोबल इकोनॉमी और भारत में इन्वेस्टमेंट के मामले में भी चर्चा कर सकते हैं।1997 में एचडी. देवेगौड़ा पीएम थे। तब वो दावोस समिट में शामिल हुए थे।

इसके बाद यानी करीब 20 साल में मोदी ऐसे पहले भारतीय पीएम हैं, जो इस समिट में शिरकत करने जा रहे हैं।मोदी दुनिया के टॉप सीईओज के लिए डिनर भी होस्त करेंगे। मोदी स्विस पीएम एलन बर्सेट से भी मुलाकात करेंगे। पीएम के साथ अरुण जेटली, सुरेश प्रभु, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, एमजे. अकबर और जितेंद्र सिंह भी दावोस जा रहे हैं।

इस बार डोनाल्ड ट्रम्प भी WEF में शिरकत कर रहे हैं। वे यहां क्लोजिंग स्पीच देंगे। हालांकि मोदी-ट्रम्प के बीच मुलाकात संभव नहीं है क्योंकि दोनों एक ही दिन एक शहर में नहीं रहेंगे।पाक प्राइम मिनिस्टर शाहिद खाकान अब्बासी भी दावोस पहुंचेंगे। लेकिन भारत के अफसरों का कहना है कि मोदी-अब्बासी के बीच मुलाकात तय नहीं है।साथ ही जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, फ्रेंच प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों, यूके की पीएम थेरेसा मे भी शिरकत करेंगी।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *