मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर छत्रसाल स्टेडियम में एक समारोह के दौरान स्याही फेंकने वाली भावना अरोड़ा को शुक्रवार को जमानत मिल गयी.सुश्री अरोड़ा ने 17 जनवरी को स्टेडियम में सम-विषम योजना को सफल बनाने में दिल्ली की जनता का धन्यवाद करने के लिये आयोजित समारोह के दौरान श्री केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी.
महिला को सोमवार को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था.उसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.शुक्रवार को उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई और रोहिणी स्थित अदालत में सुश्री अरोड़ा को जमानत दे दी गयी.