दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में एक चलती कार में तीन लोगों ने 21 साल की एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि मूलत: झारखंड की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि तीन लोगों – आरिफ (23), मेहरबान (24) और विजय (22) – ने बीती रात एक चलती कार में उससे सामूहिक बलात्कार किया.
महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.यह घटना रात करीब 11 बजे सामने आई जब महिला ने पीसीआर कॉल करने के बाद पुलिस को बताया कि उसके जान-पहचान वालों ने एक चलती कार में उसका बलात्कार किया. अधिकारी ने बताया कि बलात्कार करने के बाद आरोपियों ने उसे सड़क पर फेंक दिया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह करीब एक महीने पहले नौकरी की तलाश में दिल्ली आई थी.अधिकारी ने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़िता को पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां मेडिकल जांच कराई गई.