मुंबई में 27 वर्षीय एक महिला कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद भागने के प्रयास में भवन की पांचवीं मंजिल से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में दोनों आरोपियों को 17 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया. पायधूनी इलाके में तड़के एक भवन के डक्ट पर युवती के गिरे होने की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. युवती उत्तर प्रदेश की रहने वाली है.
पुलिस उपायुक्त, जोन-2 ध्यानेश्वर चव्हाण ने कहा पायधूनी पुलिस ने सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है. पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा, महिला गुरुवार (16 मार्च) रात अपने जान-पहचान के एक व्यक्ति के साथ उस भवन के पांचवी मंजिल में आयी थी. वहां दो लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया. उन्होंने कहा कि आरोपी युवती को काम दिलाने की बात कहकर 10 दिन पहले ही मुंबई लेकर आया था.
अधिकारी ने कहा, पहले आठ दिन वह पड़ोसी ठाणे जिले में रही जहां एक आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया. फिर वह गुरुवार (16 मार्च) को पायधूनी आयी जहां दोनों आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. स्थानीय लोगों ने सुबह करीब चार बजे उसे भवन के एसी डक्ट पर पड़े देखा. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को सोता देख युवती ने भागने का प्रयास किया था, उसी दौरान वह गिर पड़ी. अधिकारी ने कहा, उसे गंभीर चोटें आयी हैं, वह अस्पताल में भर्ती है.