Ab Bolega India!

पीएम मोदी ने जिनेवा राष्ट्रपति अम्मान से मुलाकात की

modi-1234

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के तीसरे पड़ाव के तहत रविवार को स्विट्जरलैंड पहुंच गए। पीएम मोदी ने सोमवार सुबह राष्ट्रपति जोहान श्नीडर अम्मान से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद दोनों देशों के प्रमुखों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई जिसमें दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाने की प्रतिबद्धता जताई गई। बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि भारत और स्विटजरलैंड दुनिया में शांति, समझ और मानवीय मूल्यों की आवाज रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा- दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध मजबूत और जीवंत हैं और मौजूदा वैश्विक वास्तविकताओं के अनुरुप दोनों देश अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में सुधार के लिए एक प्रतिबद्धता को साझा करते हैं।पीएम मोदी ने कहा कि परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता के लिए भारत का समर्थन करने पर वह राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हैं। मोदी ने कहा कि ‘काला धन’ के अभिशाप से लड़ाई और टैक्स उल्लंघन भी हमारी साझी प्राथमिकता है।

पीएम ने अपना भाषण समापन करते हुए स्विट्जरलैंड की टेनिस खिलाड़ी मर्टिना हिंगिस का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मर्टिना, सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस के साथ खेलती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि स्विट्जरलैंड के ब्रांड भारत में काफी लोकप्रिय हैं।इसके पहले  पीएम मोदी ने जिनेवा में दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए राउंड टेबल बैठक की। इस बैठक में दोनों देशों के बीच कारोबार बढ़ाने और एक-दूसरे के यहां व्यापारिक संभावनाएं तलाशने पर जोर दिया गया। 

समझा जाता है कि पीएम मोदी परमाणु आपू्र्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता के लिए स्विट्जरलैंड का सहयोग मांग सकते हैं। इसके अलावा दोनों देशों के बीच काला धन से जुड़े अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। मोदी ने शनिवार को अफगानिस्तान की यात्रा की थी। वह कतर की दो दिनों की यात्रा के बाद यहां पहुंचे। कतर की यात्रा के दौरान उन्होंने वहां के नेतृत्व से कई मामलों पर बातचीत की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘नमस्कार जिनेवा, स्विट्जरलैंड के सुंदर शहर में कल रात आगमन के साथ ही प्रधानमंत्री की यात्रा के तीसरे पड़ाव की शुरूआत हो गई।’ मोदी ने पांच देशों की यात्रा से पहले स्विट्जरलैंड को यूरोप में भारत का अहम साझीदार बताया था।उन्होंने कहा था, ‘मैं हमारे द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय सहयोग को और गहरा करने के लिए राष्ट्रपति जोहान श्नीडर अम्मान के साथ वार्ता करूंगा।

मोदी ने कहा था, ‘मैं जिनेवा में प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात करूंगा। हमारा एजेंडा आर्थिक एवं निवेश संबंधों को विस्तार देना होगा। मैं सीईआरएन में काम कर रहे भारतीय वैज्ञानिकों से मिलूंगा। भारत को मानवता की सेवा के लिए विज्ञान के नए पहलुओं की तलाश में उनके योगदान पर गर्व है।’ प्रधानमंत्री भारतीयों द्वारा स्विस बैंकों में जमा किए गए काले धन का मुद्दा भी उठा सकते हैं।

Exit mobile version