जेएनयू विश्वविद्यालय की जांच दिल्ली पुलिस के हाथ

jnu-protest7591

जेएनयू प्रशासन ने राष्ट्र-विरोधी नारेबाजी पर पांच सदस्यीय एक पैनल की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को भेज दी है.दिल्ली पुलिस की आतंकवाद-रोधी इकाई स्पेशल सेल ने चीफ प्रॉक्टर कार्यालय से उस समिति की रिपोर्ट मांगी थी जो संसद हमले के अभियुक्त अफजल गुरू को फांसी पर लटकाये जाने के खिलाफ परिसर में आयोजित कार्यक्रम के सिलसिले में दर्ज देशद्रोह मामले की जांच कर रही थी. 

विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”स्पेशल सेल ने रिपोर्ट की एक कॉपी के लिए हमसे संपर्क किया और हमें उन्हें यह भेज दी है.जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को फरवरी में देशद्रोह मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था जिसका व्यापक विरोध हुआ था. वे अब जमानत पर हैं. 

जांच समिति की सिफारिशों के आधार पर जेएनयू प्रशासन ने इस सप्ताह इस कार्यक्रम के सिलसिले में कई छात्रों के खिलाफ सजा की घोषणा की है.अनुशासनहीनता और कदाचार’ को लेकर जहां कन्हैया पर 10,000 रूपये का जुर्माना लगाया गया है वहीं उमर, अनिर्बान और कश्मीरी छात्र मुजीब गटू को अलग-अलग समयावधि के लिए निष्कासित कर दिया गया है. 

14 छात्रों पर आर्थिक दंड लगाया गया है. दो छात्रों को छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया है और विश्वविद्यालय ने दो पूर्व छात्रों के परिसर में आने पर रोक लगा दी है.कार्यक्रम की शिकायत करने वाले एबीवीपी सदस्य सौरभ शर्मा पर भी यातायात बाधित करने को लेकर 10,000 रूपये का जुर्माना लगाया गया है.रिपोर्ट के दो खंड हैं जांच निष्कर्ष और सिफारिशें. जांच में पूरे घटनाक्रम को चार पहलुओं में विभाजित किया गया है.

कार्यक्रम, जुलूस, नारेबाजी और प्रशासन की खामियां.विश्वविद्यालय ने पिछले महीने जांच निष्कर्ष खंड साझा किया था. इसके तहत इस सिलसिले में विश्वविद्यालय ने 21 छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे लेकिन सिफारिशों को सार्वनजिक नहीं किया गया था.जांच समिति ने बताया था कि समारोह में उकसावे वाली नारेबाजी एक बाहरी समूह ने की थी. हालांकि, यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ था जिसे छात्रों ने होने दिया.

 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *