पश्चिम बंगाल में गंगासागर मेले से लौटते वक्त कई तीर्थयात्रियों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक प्रकट किया है.प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये की सहायता राशि की घोषणा की गयी है.
प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में भगदड़ में लोगों की मृत्यु पर दु:ख जताते हुए कहा पश्चिम बंगाल में भगदड़ में लोगों की मृत्यु से दु:खी हूं. मारे गए लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं और भगदड़ में घायल लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं कि वे जल्दी से जल्दी स्वथ्य हों.
प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रूपये तथा गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रूपये सहायता राशि को भी मंजूरी प्रदान की है.