पटना समेत सूबे के अधिकांश जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्री मानसून की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है, आसमान में बादल छाए हुए हैं.मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी समेत बिहार के अधिकांश जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
इसके साथ ही अगले 24 घंटे में सूबे के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के अनुमान है.मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दवाब के चलते मानसून को गति मिलेगी. बिहार के कुछ हिस्सों में 15 जून तक मॉनसून पहुंच जाएगा, जिसके बाद रिमझिम से मौसम में राहत मिल सकेगी.