Ab Bolega India!

हम नए भारत को बनाने के लिए काम कर रहे हैं – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिज के मैदान में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया ।इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज मेरे जीवन में एक विशेष दिवस भी है और उस विशेष दिवस पर इस देवभूमि को प्रणाम करने का मौका मिले इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है ।

मोदी ने कहा कि अभी देश के करोड़ों किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर हो गया। पैसा उनको मिल भी गया और आज मुझे शिमला की धरती से देश के 10 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के खातों में पैसे पहुंचाने का सौभाग्य मिला है ।

उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प है कि हर भारतवासी के सम्मान के लिए हर भारतवासी की सुरक्षा, हर भारतवासी की समृद्धि के लिए भारतवासी को सुख-शांति की जिंदगी कैसे मिले हर किसी का कल्याण करने के लिए जितना काम कर सकूँ, उसको करता रहूं ।

मोदी ने कहा कि 2014 से पहले टीवी पर अखबार में लूट खसोट की बात होती थी। बात होती थी लूट की, भ्रष्टाचार की, घोटाले की, अफसरशाही की, भाई-भतीजावाद की। बात होती थी अटकी-लटकी-भटकी योजनाओं की लेकिन वक़्त बदल चुका है।

आज चर्चा होती है सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ की। आखिरी घर तक पहुंचने का प्रयास होता है। दुनिया में आज भारत के स्टार्ट अप की चर्चा होती है। वर्ल्ड बैंक भी चर्चा करता है भारत के इज ऑफ डूइंग बिजनेस की ।पीएम ने कहा कि हमारे देश में दशकों तक वोटबैंक की राजनीति हुई है।अपना-अपना वोटबैंक बनाने की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है।

हम वोटबैंक बनाने के लिए नहीं, नए भारत को बनाने के लिए काम कर रहे हैं ।मोदी ने कहा कि हमने शत प्रतिशत लाभ, शत प्रतिशत लाभार्थी तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है, लाभार्थियों के सैचुरेशन का प्रण लिया है। शत प्रतिशत सशक्तिकरण यानि भेदभाव खत्म, सिफारिशें खत्म, तुष्टिकरण खत्म। शत प्रतिशत सशक्तिकरण यानि हर गरीब को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ ।

Exit mobile version