व्यापमं घोटाले से संबंधित अब एक और मौत की खबर आई है। इस बार एक पुलिस कांस्टेबल का शव बरामद हुआ है। पुलिसकर्मी की पहचान रामाकांत पांडा के रूप में हुई है। व्यापमं मामले में जांच के दौरान एसटीएफ ने पांडा से पूछताछ की थी। कांस्टेबल रामकांत पांडा का शव उनके घर से बरामद हुआ है। वे टीकमगढ़ जिले के ओरचा में तैनात थे। उनका शव उनके क्वार्टर में पंखे से लटका मिला। प्राथमिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है। फिलहाल कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम केे लिए भेज दिया गया है।
इससे पहले सोमवार को व्यापम द्वारा चयनित एक प्रशिक्षु पुलिस सब-इंस्पेक्टर अनामिका सिकरवार (25) सागर में पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के निकट एक झील में मृत पाई गई। पुलिस ने इसे संदिग्ध आत्महत्या का मामला बताते हुए स्पष्ट किया है कि वह व्यापम घोटाला की संदिग्ध लाभार्थी नहीं थी।