मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को चुनौती दी कि वह अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दूसरे नेताओं को गिरफ्तार करे। उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी’ पर भी सवाल उठाया और आश्चर्य जताया कि सीबीआई मामले से जुड़े कांग्रेस नेताओं के खिलाफ छापेमारी क्यों नहीं करती है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि वह सोनिया जी और उन कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करे जिनके नाम इटली की अदालत में आये हैं तथा उनसे पूछताछ करे।
भाजपा ऐसा कभी नहीं करेगी। भाजपा के इरादे ठीक नहीं हैं। पांच साल तक राजनीतिक दिखावा करती रहेगी। कांग्रेस और भाजपा के बीच मजबूत रिश्ता है।इससे पहले दिन में केजरीवाल ने सवाल किया था कि इतालवी अदालत के आदेश में जो नाम हैं क्या उन्हें तुरंत गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ नहीं करनी चाहिए? दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का हवाला देते हुए ट्विटर पर कहा, ‘प्रधानमंत्री अगस्ता पर खामोश क्यों हैं?
भाजपा ने पहले वाड्रा को छोड़ा और अब अगस्ता में कांग्रेस के पूरे शीर्ष नेतृत्व को बचा रही है?केजरीवाल ने यह भी ट्वीट किया, ‘इतावली अदालत के आदेश में जो नाम आए हैं, क्या उन्हें फौरन गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ नहीं करनी चाहिए? सीबीआई ने मेरे यहां पर छापा मारा लेकिन कांग्रेस नेताओं पर कोई छापेमारी नहीं हुई।’ पिछले साल दिसंबर में सीबीआई ने कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर छापा मारा था।