पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण की वोटिंग आज

elections-voting

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में अहम माने जा रहे तीसरे चरण की 62 सीटों के लिए आज वोटिंग होगी। इनमें सात असेंबली सीटें कोलकाता की हैं। इलेक्शन कमीशन ने 3,401 स्थानों को सेंसिटिव माना है। राज्य में एक लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें 75 हजार सीआरपीएफ के जवान हैं।सभी सीटों पर टीएमसी, कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन और बीजेपी के बीच मुकाबला है।

कोलकाता में विवेकानंद फ्लाईओवर ढहने की घटना इस फेज में बड़ा चुनावी मुद्दा है।चुनावी सभा में राजनाथ सिंह नकली नोटों, घुसपैठ और भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से होने वाली गाय की तस्करी का मुद्दा उठा चुके हैं।उधर, हुल गांधी ने सारदा चिटफंड घोटाले के लिए टीएमसी व कालेधन को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया था।मिनिस्टर, एमएलए, अफसर – सब लड़ रहे हैं इलेक्शन.

इस फेज में जो नामी कैंडिडेट हैं उनमें टीएमसी मिनिस्टर शशि पांजा, सदन पांडे, बीजेपी के नेशनल सेक्रेटरी राहुल सिन्हा, पांच बार एमएलए रहे कांग्रेस कैंडिडेट एमडी सोहराब, माकपा एमएलए अनीसुर्रहमान और रिटायर्ड आइपीएस नजरुल इस्लाम प्रमुख हैं।पार्टी विरोधी बयान देने पर टीएमसी से छह साल के लिए निकाले गए हुमाऊं कबीर भी राजीनगर से मैदान में हैं।

स्टेट में टीएमसी मुश्किलों से गुजर रही है। सीएम ममता बनर्जी को इलेक्शन कमीशन नोटिस जारी कर चुका है।उन पर कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का आरोप है।कमीशन ने कोलकाता के कमिश्नर राजीव कुमार सहित कई आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं।विवादों में रहने वाले टीएमसी के बीरभूम से जिला अध्यक्ष अनुब्रता मंडल इलेक्शन कमीशन की निगरानी में हैं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *